विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी की उपस्थिति में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जनपद के नोडल अधिकारी, विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन अच्छेलाल सिंह यादव व जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की उपस्थिति में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

नोडल अधिकारी ने कहा कि बरसात हो रही है जहां पर जलभराव हो वहां पर तत्काल दवाओं आदि का छिड़काव कराएं खासतौर पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अवश्य ध्यान दिया जाए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो बाहर से प्रवासी आ रहे हैं उनका डाटा फीडिंग का कार्य बहुत धीमा है और जिनके बैंकों में खाता नहीं है उसमें अग्रणी जिला प्रबंधक से संपर्क करके बैंक मित्रों के माध्यम से अभियान चलाकर खाता खुलवाएं तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और जो लोग आए वह माक्र्स अवश्य पहने इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो प्रवासी बाहर से आ रहे हैं उनका डाटा फीड हो रहा है तो प्रति दिन आप बैठ कर के क्रास चेक अवश्य करें ताकि कोई भी विसंगति उत्पन्न न हो तथा प्रत्येक तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटरों के पास एक नायब तहसीलदारों को बैठाकर डाटा फीड कराएं उन्होंने यह भी कहा कि हॉटस्पॉट काफी बढ़ गए हैं जिन गांव को सील किया गया है वहां पर समय से अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराएं ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो और जो डाटा प्रवासियों का लेना है उसमें खंड विकास अधिकारियों से संपर्क करके निगरानी समिति के सदस्यों के माध्यम से बैंक खाता की सूची प्राप्त करें। उन्होंने डी सी एन आर एल एम को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगाकर जनपद के मुख्य चौराहों पर स्टाल लगाकर माक्र्स की बिक्री कराएं तथा पुलिस बिना माक्र्स वालों का चालान अवश्य करें यह सभी तहसीलों पर व्यवस्था कराएं तथा उप जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिना माक्र्स के चालान करेंगे इसमें जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट भी ध्यान दें और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि मनरेगा कन्वर्जेंस में जिन विभागों को कार्य कराना है उसमें कुछ विभागों ने प्रस्ताव अभी तक नहीं दिया है वह तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि प्रोजेक्ट स्वीकृत हो सके कहा कि मनरेगा की गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश जो कार्यों के दिए हैं उसी के अनुसार कार्यों को कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा की सभी कार्यों की फोटोग्राफ्स अवश्य रखें तथा कार्य स्थलों पर बोर्ड भी लगाए जाएं ।अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड को निर्देश दिए कि जो कार्य मंदाकिनी पुर्नजीबी करण के चल रहे हैं उसकी पुनः बैठक कराएं तथा जो डीपीआर शासन को भेजा जाना है उसका भी प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने की व्यवस्था करें। मां मंदाकिनी नदी की शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि मंदाकिनी नदी की सफाई में सहयोग करें। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम तथा अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई के न उपस्थित होने पर इन से जवाब तलब करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि हॉटस्पॉट जो क्षेत्र है उनमें जो आपकी टीम जाती है वह आरोग्य सेतु व आयुष कवच का डाउनलोड अवश्य कराएं उन्होंने कहा कि जितने पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं उनकी प्रॉपर तरीके से कंटेस्टिग अवश्य कराएं।सभी चिकित्सालय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए कि चिकित्सालय को प्रॉपर तरीके से चिकित्सकों को ड्रेस में रखकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं शुरू करें। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए जिन प्रवासियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनको तत्काल बनवा दें तथा जितने के अभी तक बन गए हैं उसकी सूचना भी दे जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि खाद्यान्न वितरण में जो नोडल अधिकारी लगे हैं वह शत-प्रतिशत वितरण अपने देखरेख में कराएं तथा सभी नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट भी दें तभी इस माह का वेतन आहरित किया जाएगा तथा जो दो दुकानें निलंबित की गई है उनके नोडल अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करें। उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी भी खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण अवश्य करें। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सभी जगह जो प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं वहां पर प्रपत्र अवश्य चस्पा हो जाए तथा स्वास्थ्य के बारे में निगरानी समितियों से लगातार फीडबैक लेते रहें गांव में आप लोग तथा नगर में अधिशासी अधिकारी सक्रिय रहकर निगरानी समितियों से फीडबैक अवश्य लें। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त में जो शासनादेश गौशालाओं के संचालन के लिए प्राप्त हुआ है उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं खंड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी गौ शालाओं का निरीक्षण कर ले जो अव्यवस्था हो उसे ठीक कराएं उन्होंने विद्युत व्यवस्था पर कहा कि विद्युत व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित कराई जाए ताकि पेयजल योजनाएं प्रभावित ना हो। जिलाधिकारी ने टेलीमेडिसिन, कृषि, पेयजल योजनाएं, गेहूं क्रय केंद्र, पोस्ट ऑफिस, बैंक ,कंट्रोल रूम, आबकारी आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट