जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय जिला पुस्तकालय व जिला सूचना कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने राजकीय जिला पुस्तकालय तथा जिला सूचना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान जिसमें पुस्तकालय काफी दिनों से बंद होने के कारण साफ सफाई नहीं थी उन्होंने जिला पुस्तकालय की अधीक्षक श्रीमती रश्मि बाजपेई से पुस्तकालय ना खोले जाने के बारे में जानकारी की तो पुस्तकालय अधीक्षक ने बताया कि मेरे पास कई चार्ज होने के कारण पुस्तकालय नहीं खुल पा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने लिख कर देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनपद का एकमात्र राजकीय जिला पुस्तकालय का संचालन होना अति आवश्यक है यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आकर के अध्ययन करेंगे उन्होंने शीघ्र ही पुस्तकालय संचालित किए जाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सूचना कार्यालय परिसर में नगर पालिका द्वारा खराब सामान रखे जाने पर यहां पर लगे पेड़ों के नुकसान को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल यहां पर रखी हुई सामग्री का नीलामी कराकर हटाया जाए तथा परिसर में मिट्टी आदि डलवा कर फूल आदि का रोपण कराएं परिसर में किसी भी तरह की गंदगी नहीं होना चाहिए। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश से विस्तृत जानकारी की।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट