8 जून से नहीं खुलेगा सीतामढ़ी मंदिर। 30 जून से खोले जाने का विचार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सीतामढ़ी। सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर के प्रबंधक कैलाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जून से नहीं खुलेगा सीतामढ़ी मंदिर। जैसा कि बता दे कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थलों/ जोन धार्मिक पूजा स्थल खोले जा सकते हैं। लेकिन मंदिर के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मंदिर नहीं खोला जाएगा 30 जून के बाद मंदिर को खोलें जाने का विचार किया जाएगा । पर्यटक स्थलीय सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन कर मंदिर को बंद कर दिया गया था। वहीं भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में धर्म स्थलों को 8 जून से खोले जाने की अनुमति प्रदान करते हुए कुछ दिशानिर्देश दिए गए हैं मंदिर को खोले जाने से पूर्व प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा धर्म स्थलों के प्रबंधन से जुड़े लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सभी सावधानियां सुनिश्चित करने की जानकारी देने के बाद मंदिर को खोला जाएगा।

 

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही