ऑल्टो कार न मिलने पर नवविवाहिता को फाँसी पर लटकाया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) टाण्डा अम्बेडकरनगर- आकांक्षा गोंड पुत्री अच्छेराम धुरिया को ससुराल पक्ष द्वारा सास,ससुर,ननद,देवर व पति के द्वारा मारकर फाँसी पर लटका दिया गया उक्त आरोप लगाते हुए लड़की के पिता रो पड़े मामला ग्राम ब्राहिमपुर कुसुमा का है।आकांक्षा गोंड पुत्री अच्छेराम धुरिया का विवाह विकास गोंड पुत्र रतिपाल गोंड निवासी ब्राहिमपुर कुसुमा से 16/02/2020 को हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। परिवारीजन का आरोप है कि दहेज में आल्टो कार और एक लाख रुपये की मांग की गई थी दहेज न मिलने पर लड़के के पिता रतिपाल द्वारा शादी करने से मना किया जाने लगा किंतु रिश्तेदारों के समझाने पर लड़की वालों ने तीन लाख रुपये दे दिया और शादी पूर्ण करायी। दहेज की मांग न पूरी होने के कारण लड़की ने दूरभाष के जरिये आरोप लगाया कि ससुराल में उसे मारते-पीटते है और खाना-पीना नही देते है और दिनांक 07/06/2020 को आकांक्षा गोंड की मृत्यु हो गयी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया