उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जिला अधिकारी जी ने बताया सुखद समाचार 47 कोरोना पेशेंट जो अस्पताल में जौनपुर में भर्ती हैं ठीक हो गए हैं।इनमें 43 जौनपुर के हैं 4 गाजीपुर के ।इनको दोपहर1 बजे उनके घर रवाना किया जाएगा। 43 ठीक हो जाने के बाद जौनपुर में 117 एक्टिव केस बचेंगे जिसमें 114 का इलाज जौनपुर के अस्पताल में और तीन का बनारस में। इन43 को मिलाकर के ठीक होने वाले मरीजों की अब तक की संख्या 164 हो गई
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.