उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
नौपेड़वां (जौनपुर)। जिले में एक तरफ इंसानियत का मिसाल पेश करते नजर आ रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार उपाध्याय सबके दिलों को छू गए। जिस तरह वह इंसानों से लेकर जीव जंतुओं तक की मदद कर रहे है।वैसा सायद कोई कर पाएगा। इस वैश्विक महामारी में लगातार गरीबों की मदद उन्होंने की। उन्होंने पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे है। उन्होंने बाकायदा टीन की टोकरी बनवाने के बाद उसमें दाने पानी की व्यवस्था कर।जगह जगह बगीचों में टांग रहें हैं। जिससे पक्षियों को इस धूप में खाने पीने की दिक्कत ना हो। इसी क्रम में क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक साईंनाथ महादेव मंदिर परिसर के बगीचे में मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माला शुक्ला के उपस्थित में पेड़ों पर पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार उपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि हमारा आपका दायित्व बनता है कि इन पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें। यह एक नेक काम है। हो सके तो आप सभी लोग जीव जंतुओं के बारे में सोचें और इन की मदद करें। यही हमारा आप सभी से अपील है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर जौनपुर
You must be logged in to post a comment.