प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रही घटतौली किसानो व ग्राहको का हो रहा शोषण जिम्मेदार हैं मौन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रही घटतौली किसानो व ग्राहको का हो रहा शोषण जिम्मेदार हैं मौन
लखनऊ से वायरल एक वीडियो पर भदोही धर्म काटा केन्द्र के अधिष्ठाता राधेश्याम उपाध्याय जी ने बातचीत में बताया कि
*वायरल विडिओ से न्याय की प्रतीक मापन प्रणाली की सुचिता बनाये रखने के लिये सभी जिम्मेदार लोगों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है,*

*ऐसी घटनाओं से विभाग की छबि खराब होने के साथ ही जिम्मेदार साथियों को भी शर्म शार होना पड़ता है*

आज बाजारों मे अनाधिकृत विक्रेता, मरम्मतकर्ताओं की भरमार होती जा रही है और यही लोग कांटे को असंबल करके निर्माता का रोल भी अदा कर रहे है अधिकृत साथियों को आर्थिक चोट पहुंचाने के साथ ही उपभोक्ताओं के शोषण के लिए संबंधित व्यापारियों को खुश करके घटतौली के उपाय के माध्यम से चंद पैसों के लिए हर वह हथकंडे अपना रहे है जो किसी भी दशा में हम साथियों और उपभोक्ताओं के हित मे नहीं है। इस लिए समय रहते ऐसे लोगो के और इनके मदद मे लगे लोगों की पहचान उजागिर करते हुये शासन,प्रशासन को अवगत कराया जाना नितांत आवश्यक हो गया है
*हलांकि वाट माप मoकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील उपाध्याय जी द्वारा विगत दिनों साथियों के माध्यम से इस समस्या को उठाये जाने के पश्चात ,निदान हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है,जिसको असली जामा पहनाने में कोविड-19 बाधक है इसलिए थोड़ा समय लग सकता हैं*

हमारे द्वारा कई बार साथियों से अपील भी की गई है कि अनाधिकृत लोगो पर पैनी नजर रखना आवश्यक है। अब समय गवाये विना ऐसे लोगों के मददगार सहित इन लोगो की पहचान जाहिर करते हुए इन्हें रोकने के हर संभव प्रयास किए जाने की जरूरत है।

राधेश्याम उपाध्याय
भदोही धर्म कांटा केन्द्र
रामपुर, जौनपुर
7905360210