शिक्षा विभाग के बाद अब आगनबाडी में फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
शिक्षा विभाग के बाद अब आंगनबाड़ी में फर्जीवाड़ा। फर्जी दस्तावेजो से नियुक्ति मामले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना सिंह की सेवा समाप्त।आंगनबाड़ी की रनर कार्यकत्री शिप्रा सिंह की शिकायत पर हुई कार्रवाई। अपने को विधवा दिखा रीना सिंह कर रही थी आंगनबाड़ी मे काम। तारुन के रामदास पुर आंगनवाड़ी केंद्र में थी नियुक्ति।जिलाधिकारी के संज्ञान मे आने के बाद बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय से हुई कार्रवाई। केंद्र से प्राप्त सामग्री केंद्र को वापस करने के निर्देश।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया