जनपद जौनपुर के लिए अच्छी खबर 32 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जिला अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 23 लोग ठीक हो गए थे जिनको L-1 समकक्ष पूर्वांचल हॉस्टल में स्थापित अस्पताल से घर भेजा गया। शाम को 9 कोरोना पेशेंट की और रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है उनको भी घर भेज दिया गया। इस प्रकार आज कुल 32 पेशेंट ठीक हुए हैं ।210 में 32 ठीक हो जाने के बाद जनपद में 178 केस रह गये है, इसमें 176 जौनपुर में और 2 बनारस में अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर