उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व उप जिलाधिकारी करबी अश्वनी कुमार पांडे ने आज राम घाट पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम चंद्रशेखर को निर्देश दिए कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य तत्काल पूर्ण करा दें तथा कार्य पूर्ण होने पर एक बार सुरक्षा मानक को लेकर विधिवत रूप से संचालन के पहले तकनीकी अधिकारियों से जांच अवश्य करा लें ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो। तथा जो पुल निर्माण में रामघाट की सीढ़ियां टूटी है उनका तत्काल निर्माण करा दें तथा बोरिया, मिट्टी जो यहां घाट पर पड़ी है उसको तत्काल यहां से हटाए। सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए की आरती स्थल में जो कार्य कराया जाना है उसे भी तत्काल करा दिया जाए। फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को एमएचपीएल कंपनी कानपुर द्वारा किया जा रहा है जिस के प्रोपराइटर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले मेरे द्वारा कई बड़े-बड़े कार्य कराए गए हैं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्मी को निर्देश दिए कि मंदाकिनी व राम घाट की साफ सफाई लगातार चलती रहे कहीं पर कोई समस्या ना हो।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.