बैंक में संयुक्त शिक्षा निदेशक सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद ने 100,100 मास्क जमा किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या आज देवीपाटन मण्डल के कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा भवन अयोध्या में देवीपाटन मण्डल के चारो जनपद में से तीन जनपद गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती के डी0ओ0सी0 और डी0 टी0सी0 ने मिलकर संयुक्त रूप से मण्डल का “”मास्क बैक” संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री मनोज कुमार द्विवेदी के समक्ष सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट श्री नौशाद अली सिद्दीकी के नेतृत्व में स्थापना कर प्रत्येक जनपद ने 100-100 मास्क जमा किया । इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक श्री सूरज नारायण मिश्र भी उपस्थित रह कर सराहना किया। तत्पश्चात संयुक्त शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशक के द्वारा प्रत्येक जनपद का एक एक पौधा शिक्षा भवन प्रांगण में रोपित किया गया जिसकी सराहना पूरे कार्यालय में हो रही है। पौध रोपण के बाद पूरे कार्यालय में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट के द्वारा मास्क वितरण भी किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गोण्डा श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता , जिला संगठन कमिश्नर गाइड बहराइच श्रीमती कायमा इस्लाम ,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्री मनोज पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट श्री राम कुमार तिवारी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्रावस्ती श्री रोहित पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कल्लन इदरीसी,, कार्यालय केछ वरिष्ठ सहायक श्री शैलेंद्र वर्मा देवीपाटन मण्डल, और वरिष्ठ सहायक श्री सत्येंद्र नाथ शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसियाअयोध्या