पीआरवी टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) जनपद चित्रकूट पीआरवी 2047 थाना भरतकूप अंतर्गत दिनाँक 12/06/2020 को समय 09:54 बजे इवेंट संख्या 5166 पर कॉलर शिशुपाल यादव द्वारा सूचना दी गयी कि गोडा मोड़ थाना भरतकूप के पास बाइकों में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार लोग घायल हो गये। इस सूचना पर पीआरवी टीम ने अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की तो बताया गया कि दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई थी जिसमें तीन लोग घायल हो गये । पीआरवी टीम द्वारा तीनों घायलों (1)शिशुपाल s/ o बच्चा यादव (2)श्रीमती मीरा w/o शिशुपाल (3) राम सिंह s/o कामता प्रसाद को पीआरवी वाहन से जिला अस्पताल सोनेपुर में भर्ती कराया गया।

*पीआरवी स्टाफः-*
1. कमांडर – मुख्य आरक्षी राजेश कुमार गौतम
2. पायलट – आरक्षी गुलाम मोहम्मद नूरानी

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट