उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत सरहट, छेरिहा खुर्द व जमुनिहाई तथा मानिकपुर नगर के वार्ड नंबर 9 शिव नगर हॉटस्पॉट का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल गुप्ता को निर्देश दिए की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का समय निर्धारित किया जाए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिसके माध्यम से कराई जाए उनके मोबाइल नंबर की जानकारी लोगों को होनी चाहिए बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि आकस्मिक स्थिति को छोड़कर किसी को अंदर बाहर आने की अनुमति न दी जाए बाहर से आने वालों का विवरण रखा जाए किसी भी स्थिति में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए हॉटस्पॉट एरिया में अलाउंसमेंट कराया जाए सभी की प्रॉपर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जाए खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी मानिकपुर को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों को लगाकर नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए तथा ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनीटाइज का छिड़काव कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी मानिकपुर द्वारा बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर सुनिश्चित कराई जा रही है उप जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई कि निगरानी समिति को एक्टिव करते हुए कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में लोगों को मास्क एवं गमछा से मुंह नाक को ढक कर रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें जाने के संबंध में अपील की जाए बार-बार अलाउंसमेंट हो मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए साथ ही एच सी क्यू सबको उपलब्ध कराया जाए निरीक्षण के दौरान डॉ विनोद कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी संगम लाल गुप्ता उप जिलाधिकारी मानिकपुर संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजेश नायक खंड विकास अधिकारी मानिकपुर राम आशीष वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर सहित प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.