मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगह बम विस्फोट की धमकी देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) गोंडा

एंकर – मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगह बम विस्फोट की धमकी देने वाले दो सगे भाइयों को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इन 2 लोगों ने 112 मुख्यालय में सूचना देकर यह धमकी दी थी दोनों को छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया है इसके लिए एसटीएफ भी लगाई गई थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ने अपने गांव के लोगों को रंजिशन फसाने के लिए यह कृत्य किया था।

वीओ – पुलिस की गिरफ्त में आये ये दोनों सगे भाई है जिन्होंने अपने गांव के लोगों को रंजीत सिंह फसाने के लिए 112 मुख्यालय पर सूचना देकर मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी इसके बाद इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था आनन-फानन में इस केस में एसटीएफ की टीम भी लगी थी अंततः यह दोनों गोण्डा के छपिया  के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने बताया कि लखनऊ पुलिस के 112 मुख्यालय पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें लिखा था कि 50 जगह पर बम ब्लास्ट किया जाएगा यह धमकी भरा मैसेज प्राप्त होने के बाद जब उस नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि यह नंबर गोंडा में एक्टिव था इसकी सूचना तुरंत लखनऊ पुलिस द्वारा जनपद गोंडा पुलिस को दी गई  जनपद पुलिस ने तुरंत काफी टीमें बनाकर इस इनपुट पर वर्क करना शुरू किया इसके अलावा कई अन्य टेक्निकल इनपुट इकट्ठे करके हमने अपनी तफ्तीश शुरू की के इस क्रम में थाना छपिया के ग्राम टीकर से दो लोगों को अरेस्ट किया है जिसमें एक स्वदेश गौड़ उर्फ राजा बाबू दूसरा उसका सागा भाई मनीष दोनों इस कार्य में पाए गए हैं स्वदेश गौड़ द्वारा यह चीज मानी गई है कि उसके द्वारा यह मैसेज किया गया था अन्य टेक्निकल एविडेंसेस के आधार पर भी इसकी पुष्टि हुई है की इसके द्वारा वह मैसेज किया गया था उसके भाई मनीष को सबूतों को मिटाने के लिए अरेस्ट किया गया है इसमें अब तक की तफ्तीश में लखनऊ कमिश्नरेट की टीम क्राइम ब्रांच की टीम जनपद गोंडा की विभिन्न टीमें और प्रदेश की कई इकाइयों की यूनिट द्वारा ज्वाइंटली पूछताछ की गई है जिससे यह पता चला है कि इसके द्वारा एक मोबाइल फोन से मैसेज करके उस मोबाइल को तोड़कर छिपाने का प्रयास किया गया था स्वदेश गौड़ उर्फ राजा बाबू शिकायत करने का आदी है और इसके द्वारा विभिन्न माध्यमों से समय समय पर शिकायतें की जाती थी  और इस संबंध में इसका जो उद्देश्य अब तक की तफ्तीश में जो हमको पता चला है वह स्थानीय रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों को सताना चाहता था इसके लिए उसके द्वारा ऐसे मैसेज किया गया बाकी इसमें विवेचना हमारी प्रचलित है जिस मोबाइल से मैसेज किया गया इसकी निशानदेही पर वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे आपको अवगत कराया जाएगा अब तक इन पर पास्ट मुकदमें का रिकॉर्ड हमको नहीं मिला है बाकी पूछताछ के क्रम में आगे हमको कोई जानकारी मिलेगी तो बताया जाएगा यह दोनों सगे भाई हैं दोनों बालिग हैं एक की उम्र 22 वर्ष और एक कि 18 वर्ष है।