भदेठी के बेगुनाह लोगों का साथ देगी समाजवादी पार्टी–लालबहादुर यादव

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल भदेठी गांव पहुचकर जाना सच्चाई
सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में पहुंच कर दोनों पक्षों से बात कर ली जानकारी वहीं लालबहादुर यादव ने कहा की इह घटना मे जो हकीकत समझ मे आया और जो गांव के लोगों से जानकारी प्राप्त हुआ उससे ये आगजनी जो हुआ इसमे तीसरे व्यक्ति का हाथ दिख रहा और वायरल विडियों मे साफ देखा जा सकता है गांव वालों ने बताया कि वे तीन लोग थे जो दोनों पक्षों को एक दुसरे के प्रति गलत सुचना दे कर भडकाने का काम किया वे भाजपा के सम्पर्क मे रहने वाले लोग हैं लेकिन अभी तक उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है और एकतरफा बहुत बेगुनाह लोग भी इस जाल मे फस गये है लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ हर कदम खडी रहेगी उनको न्याय दिलाने के लिए हर कदम उनके साथ चलेंगी इसमे भाजपा के नेताओं ने बखूबी राजनीति की है लेकिन हम लोग सच्चाई का साथ देकर निर्दोषों को न्याय दिलायेंगे वहीं जब हमारा प्रतिनिधि मंडल जेल मे बन्द लोगों से मिलने गयीं लेकिन शासन हमलोगो को नही मिलने दिया वही विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा की समाजवादी पार्टी किसी भी किमत पर बेगुनाह लोगों को जो शासन और भाजपा के इसारे पर फसाया है उनकी लडाई हम सडक से सदन तक लडेंगे जो सही दोसी हो उसको ही सजा मिले भाजपा के नेताओं ने इसे साम्प्रदायिक रुप बखूबी देने का प्रयास किया है अगर निर्दोष लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी शासन इस कांड मे इतनी तेजी दिखाई वहीं जौनपुर मे लगातार हत्या हो रही है लेकिन एक भी मुल्जिम पकडा नही गया अब तक प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से
विधायक जगदीश सोनकर पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव,श्रद्धा यादव डॉ के पी यादव हिसामुद्दीन शाह , श्याम बहादुर पाल राहुल त्रिपाठी, पप्पू रघुवंशी, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव अलमाश सिध्धिकी, रुक्सार अहमद अनवारुल हक,मनोज मौर्या,संन्दीप बिन्द आसिफ, लाल मोहम्मद रायनी रिजवान हैदर आदि