उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जिलामुख्यायुक्त स्काउट गाइड डॉ तारा वर्मा के निर्देशन में टांडा तहसील के बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में आज दिनांक 15-6-2020 को मोहल्ला सकरावल में बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र स्काउटों द्वारा जरूरतमंदों को साबुन और मास्क बांटने का कार्य किया गया । जिसमें 100 साबुन और 500 मास्क बांटा गया। इस कार्य को सफल बनाने में तक्षशिला अकादमी के कब मास्टर बादल विश्वकर्मा , स्काउट कोनल गुप्ता, अबू तलहा, दुर्गा प्रसाद मौर्य आदि ने सहयोग किया। वैश्विक महामारी खत्म करने के लिए प्रतिदिन मास्क और शॉप वितरित किए जा रहा है इस पुनीत कार्य पर स्काउट गाइड संस्था के जिलाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह और अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री अवनीश कुमार शुक्ला और जिला सचिव शकील अहमद खान ने सराहना करते हुए बधाई दी।
रिपोटर पवन कुमार चौरसिया।
You must be logged in to post a comment.