मोटर साईकिल चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़, 21 अदद चोरी की मोटर-साईकिल बरामद
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टाण्डा श्री अमर बहादुर के नेतृत्व में जनपद में हो रही वाहन चोरियों के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रामचन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक अलीगंज मय फोर्स के साथ धागा मिल ममरेजपुर दिनांक 14.06.2020 को अपराध एवं अपराधियों तथा जनपद के चोर लूटेरों के बारें में आपस में बातचीत कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर लिंक मार्ग रेलवे क्रासिंग के पास अभियुक्तगण 1.गुरूप्रसाद पुत्र पतिराम निवासी ओदरा थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर 2. अमन कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ज्योति जैना थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर 3. राहुल कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी छांगुरपुर मिश्रौलिया थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर जो चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को बेचने के फिराक में थे हिकमत अमली से 01 मोटरसाइकिल के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ पर सभी अभियुक्तगणों ने बताया हमलोग मोटरसाइकल मेडिकल कालेज व अन्य जगहों से चोरी करके इकट्ठा किये हैं जिन्हे बेचने के फिराक में खड़े थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों के निशांदेही पर ग्राम ओदरा में 05 मोटर साइकिल तथा मुकुन्दपुर से 15 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई बरामदशुदा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में अलीगंज मु0अ0सं0- 170/18, 24/19, 131/19, 218/19, 63/20, 181/20, 193/20 धारा 379/411 भादवि थाना अलीगंज व मु0अ0सं0- 84/20 धारा 379/411 भादवि थाना इब्राहिमपुर में पंजीकृत है। बरामद मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कुटरचित कागजात मोटरसाइकिल की भी बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0- 194/20 धारा 419/420/467/468/471/379/411/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. गुरूप्रसाद पुत्र पतिराम निवासी ओदरा थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर
2. अमन कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ज्योति जैना थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर
3. राहुल कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी छांगुरपुर मिश्रौलिया थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर
बरामदगी – 21 अदद चोरी की मोटरसाइकिल
बजाज प्लेटिना – 04 अदद, हीरो स्पेलेण्डर – 13 अदद, बजाज डिस्कवर – 01 अदद, हीरो एच0एफ0 डीलक्स – 02 अदद, होण्डा शाइन – 01 अदद
गिरफ्तारकर्ता टीम- थाना अलीगंज
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामचन्द्र सरोज
2. उ0नि0 श्री मुन्नीलाल चौधरी
3. उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह (चौकी प्रभारी मेडिकल कालेज)
4. उ0नि0 जयकिशन यादव (स्वाट टीम के सदस्यों के साथ)
5. हे0का0 सचिन्द्र मिश्रा
6. का0 अरविन्द सरोज
7. का0 राशिद सैफी
8. का0 प्रवीण कुमार
9. का0 जहाँगीर आलम
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.