ग्राम समाज के जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जनपद: जौनपुर शादीपुर वि ख सिरकोनी जौनपुर से 222136 के अन्तर्गत गाटा संख्या 717 नई गाटा संख्या 1488 जंगल व गाटा संख्या 1034 नई गाटा 1642 व गाटा संख्या 695 नीयी गाटा संख्या 1491 पर सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर जौनपुर मुकदमा नंबर 1300/98 जगतनरायान बनाम स्टेट में मुकदमा वादी गड़ और प्रतिवादी ग्राम पंचायत सदिपुर चरिये चेयरमैन व स्टेट आफ उत्तर प्रदेश को विवादित भूखंड पर याधस्थिती बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित है और प्रभावी है विवादित भूखंड पर ग्राम पंचायत द्वारा और मुक़दमा वादी गड़ द्वारा आपस में मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा है प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जौनपुर उपजिलाधकारियों सदर जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर तहसी लदार जौनपुर को एवम् 1076 जनसुनवाई मुख्यमंत्री को सिकायत
प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने का ग्राम वासियों ने लगाया आरोप
ग्राम वासियों द्वारा दर्ज कराई गई है उपजिाधिकारि सदर के आदेश के बाव जुद थानाध्क्ष जलालपुर जौनपुर अवैध निर्माण को रोक नहीं रहे है जिससे ग्रामवासियों में काफी रोस है तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही किया जाना चाहिए पर पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है ऐसे में गांव वालों में काफी नाराजगी देखने को मिला।।।

रिपोर्ट
विशाल मिश्रा