हिन्दू युवा वाहिनी टीम ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

केराकत ,जौनपुर।हिन्दू युवा वाहिनी जौनपुर टीम ने देवकली तकिया केराकत में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका वही जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह सनी ने बताया कि चीन अपनी आदत से लगातार भारत मे कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है जिसका जबाब हमारी भारतीय सेना लगातार दे रही है भारत के रक्षा मंत्री जी से अनुरोध है कि इस मामले पर सख्त रूप आप अपनाते हुए चीन को उसी के भाषा मे जबाब देने की खुली छूट देनी चाहिए और हर भारतवासी से जिलाउपाध्यक्ष ने अनुरोध किया कि हम सभी मिल कर चीन को आर्थिक रूप से भी तोड़ सकते हैं हम अपने ऊपर कंटोल कर के चीन के सभी सामान का बहिष्कार करे और खुद को आत्मनिर्भर बनाये जैसा कि हमारे देश मे प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर बनने की सलाह दे चुके हैं विशाल सिंह ने कहा कि हम सभी भारतवासी मिल के 1 साथ चीनी सामान का अगर बहिष्कार कड़ते है तो चीन अपनी हरकतों पर काबू पायेगा और भारत से चीनी सामान का पूरी तरीके से खपत को रोकना है सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए विशाल सिंह ने कहा कि आप सभी लोग अपने दुकान पर कोई भी अब चीनी सामान नही लाकर बेचे ताकि चीन को आर्थिक रूप से मारा जा सके इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष विशाल सिंह सनी, ब्लाक अध्यक्ष मुफ्तीगंज अंशु सिंह, ब्लाक महामंत्री विशाल दुबे मुफ्तीगंज ब्लाक उपाध्यक्ष आशुतोष प्रियांशू सिंह, अनुभव, करन कुमार,राहुल सरोज,हर्ष सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।