उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जनपद जौनपुर के आरटीओ ऑफिस किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है. ताजा मामला परिसर के अंदर मारपीट का है. परिसर के अंदर सूत्रों की माने तो यह मारपीट एजेंट और आरटीओ कर्मचारियों के बीच हुई है. संविदा पर रखे हुए एजेंट संजय तिवारी औऱ आरटीओ के बाबू जय सिंह यादव कहासुनी हो गयी. आवाज़ सुनकर एआरटीओ एस.पी सिंह बाहर आ गये. विवाद आगे तब बढ़ गया जब एआरटीओ ने एजेंट संजय तिवारी को थप्पड़ रसीद दिए. इसके बाद आरआई अशोक कुमार ने संजय तिवारी का कॉलर पकड़ कर परिसर से बाहर ढकेल दिया.
इस मामले पर जब एआरटीओ से बात की गई तो सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि संजय तिवारी माहौल खराब कर रहे थे. मारपीट जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है. उनका आरोप है कि संजय तिवारी लाइसेंस के नाम पर गलत काम करते हैं और मौके पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर रहे थे.
एआरटीओ का कहना है एजेंट एडीजे का नाम से दबाव बनाकर गलत काम करने की जुगत में लगा रहता है. उन्होंने आगे बताया कि संजय के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है. हालांकि संजय का आरोप है कि बिना टेस्ट ड्राइव के किस आधार पर पैसा लेकर लाइसेंस बनाया जा रहा है
You must be logged in to post a comment.