उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) सीतामढ़ी: इस बार हर तरफ फुहारों की झमाझम बारिश होने से किसानों में रौनक। सामान्य तौर पर 15 जून से मानसून सत्र की शुरुआत मानी जाती है। और इस बार मानसून सत्र की शुरुआत मानसूनी फुहारों के साथ हुई है। इस बार 15 जून से ही सीतामढ़ी ज्ञानपुर भदोही मिर्जापुर चंदौली प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला लगा हुआ है। उमस से बेहाल जनजीवन के लिए बारिश की बूंदे राहत बनकर आए हैं। इस बार समय से मानसून आने से किसान बेहद उत्साहित हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जेष्ट के आखिरी में ही प्री मानसून की फुहारों ने धरा को भीगोना शुरू कर दिया था। और खेतों में नमी मिलते ही तमाम किसानों ने उसी वक्त धान की नर्सरी डाल दी थी और अब धान की रोपाई के लिए मशक्कत शुरू है
जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.