पत्रकार पर हुए हमले को लेकर महाराजगंज पत्रकारों में आक्रोश

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन : हमलावरों पर कार्रवाई व लापरवाह थानेदार को हटाए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली – दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुर्गो द्वारा पत्रकार के ऊपर किए गए हमले को लेकर महाराजगंज कस्बे के पत्रकारों में खासा आक्रोश है पत्रकारों का एक समूह मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी महाराजगंज द्वारा भेज कर पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व लापरवाह थानेदार को हटाने की मांग की है। शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा महराजगंज को तहसील प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा सौपकर मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। भेजे गए पत्र में दर्शाया गया है कि बीती 18 जून को एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शिव शंकर वर्मा पुत्र राम सजीवन वर्मा निवासी ग्राम डीघा थाना नसीराबाद व उसके चाचा पर गांव के ही ग्राम प्रधान अमरनाथ व उसके गुर्गो द्वारा जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया था। जिससे पत्रकार सहित उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जिस की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इतिश्री कर ली गई है। ऐसी दशा में पत्रकार के परिजनों में दहशत का माहौल है। नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी व थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को रोक पाने में असफल थानेदार को हटाने की मांग की गई। प्रेस क्लब के महामंत्री विनय सिंह चौहान ने रायबरेली पुलिस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी और थानेदार को नहीं हटाया गया तो पत्रकार संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री विनय सिंह चौहान, विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, संगठन मंत्री अरविंद मौर्य, मंत्री कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा, राहुल सिंह, राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज रायबरेली