*कस्बे के राठौर तेलीयान समाज के मंदिर में हुआ छप्पन भोग का आयोजन।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज बारां जिले के किशनगंज कस्बे में स्थित राठौर तेलियान समाज के राम जानकी मंदिर में सोमवार को 56 भोग की झांकी सजाई गई।मंदिर के पुजारी गोलू शर्मा ने बताया कि यहां मंदिर पर रोजाना महिलाओं द्वारा दोपहर से शाम तक भजन कीर्तन किया जाता है।जो पिछले काफी लंबे समय से अनवरत चला आ रहा है। जिसके तहत आज सोमवार को भजन कीर्तन महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला राठौर के द्वारा सभी महिलाओं के सहयोग से राम जानकी मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।इस दौरान झांकी में 56 तरह के व्यंजन,फल व मेवा आदि कई वस्तुओं से मंदिर में झांकी सजाई गई।इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर दोपहर में महाआरती का आयोजन भी किया गया।इस मोके पर मंदिर में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*