उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।मात्र एक साल की उम्र में नव्या मिश्रा की योग के प्रति ऐसी लगन शायद ही कहीं देखने को मिली होगी। दामोदर नगर निवासी शरद मिश्रा खुद भी सुबह प्रतिदिन योग करते हैं जिन्हें देखकर उनकी बेटी खुद से ही योगासन करने लग जाती हैं। जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना भी नहीं सीख पाते उस उम्र में योग आसनों को बड़ी आसानी से पूरी रूचि के साथ करना यही दिखलाता है कि देश का भविष्य काफी उज्जवल है।
रिपोर्टर आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.