कुड़ीकला गंगा घाट से बालू लेकर  जा रहा ट्रक पलटा ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कोईरौना थाना क्षेत्र के कुड़ीकला गंगा घाट से बालू लेकर जा रही ट्रक गंगा घाट से  करीब 500 मीटर  दूर पहुंची थी तभी सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के कारण ओवरलोड ट्रक पटरी के नीचे उतर जाने से गाड़ी गड्ढे में जा गिरी।बता दें कि 15 जून से ही लगातार बारिश होने से और ट्रक पर  ओवरलोड बालू लादने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर व खलासी बाल – बाल बचे।जिस तरह से गाड़ी गड्ढे में गिरी थी उसको देख कर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर बडा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर व कंडक्टर को मामूली चोटें आई  हुई है।

जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही