राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद 22 जून सोमवार रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से शाम को सुभाष पार्क के सामने,थाने के नजदीक ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला यवम चीनी सामानों को जलाकर के जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया!संघ के उपशाखा अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि सभी पदाधिकारी सुभाष पार्क के पास एकत्रित हुए!इसके बाद भारतीय सैनिकों को श्रदांजलि स्वरूप श्रदा सुमन अर्पित कर याद किया गया!तत पश्चात कायराना हरकत के लिये चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाकर के जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।चीनी सामानों को भी जलाया गया! साथ ही चीन देश में बने सामान जैसे लक्स लिरिल डव डेटोल व्हील यरियल पोंड्स फेयर एंड लवली कोलगेट ताज महल नेसकेफे लिप्टन पेप्सी लिम्का, थम्सअप तथा फिलिप्स, सोनी निप्पो,सैमसंग कम्पनी के अनेक उत्पाद उपयोग में नही लेने का संकल्प किया गया।इस इस अवसर पर संघ के विभाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर परिस्थिति में शिक्षक सैनिक के साथ है! जरुरत के समय देश को तन,मन,धन सहित से हमेशा यथयोग्य सहयोग किया जाएगा!प्रवक्ता मंजूर आलम के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा भंवरलाल कुशवाह,नरेंद्र मेहता केदारलाल कुशवाह, मुरलीधर सेन,घनश्याम जाटव सहित ने भी अपने विचार व्यक्त किये! इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.