उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
*राष्ट्रिय गूंज* के अध्यक्ष डॉ दिलीप पाल जी के अगुवाई में, रासपा के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री – महाराष्ट्र , श्री महादेव जानकर की प्रेरणा से राष्ट्रीय गूंज के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह ,महासचिव राजेश पाल, संयोजक महेंद्र पाल, सचिव अखिलेश विश्वकर्मा, सचिव अमित पाल, क़ानूनी सलाहकार संतोष पाल एवं अनंत पाल, लालचंद पाल (फार्मेसिस्ट),मीडिया प्रभारी विनोद पाल(पत्रकार जौनपुर) एवं सभी पदाधिकारियों के सहयोग से डॉ दिलीप पाल की *माताजी स्वर्गीय लखराजी श्रीनाथ पाल* के तेरहवी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु,एक नई पहल 16000 आम नागरिकों की इम्युनिटी शक्ति बढ़ाने का जिम्मा उठा covid 19 कोरोना को हराने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया ,इस परिपेक्ष्य में आयुष मंत्रालय द्वारा मान्य आर्सेनिक एल्बम 30 की गोलियों की *4000* परिवारों के लिए *4000* पैकेट मुंबई एवं जौनपुर , उत्तरप्रदेश में वितरण करने हेतु रवाना की गयी।
You must be logged in to post a comment.