25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

( एक तमंचा 315 बोर, चोरी की दो मोटरसाइकिल व थाना जलालपुर अन्तर्गत लूट का 4 हजार रुपया बरामद)

नौपेड़वा (जौनपुर) : पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोक थाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट के उपरान्त महोदय द्वारा दिये गये चेकिंग के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन एवं निकट पर्यवेक्षण में थाना बक्शा प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिह व SOG प्रभारी हंसलाल यादव मय टीम के छुन्छा घाट पुलिया के पास चेकिंग में मामूर थे कि जलालपुर थाना क्षेत्र में लूट करने वालो में से एक अभियुक्त निखिल सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी सरायरैचन्द्र थाना बक्शा पुलिस बल के रोकने पर अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस बल द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । अभियुक्त के पास से थाना जलालपुर के लूट से संबन्धित 4000/- रुपये बरामद हुए, अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 चोरी की पाई गयी , अभियुक्त के पास से एक तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ । कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त ने चोरी की एक अन्य मोटर साइकिल TVS विक्टर भी बरामद करवाई । अभियुक्त द्वारा किये गये अपराध व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/20 धारा 3/25 आर्म्स ACT व मु0अ0सं0 140/20 धारा 307/41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । विदित हो उक्त अभियुक्त निखिल सिंह उपरोक्त के विरुद्व जनपद के विभिन्न थानो पर चोरी व लूट के अभियोग पंजीकृत है । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 28 मार्च को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया जा चुका था ।