शिक्षको और पत्रकारों का सम्मान 28 जून रविवार को तैयारी जोरों पर

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक हनुमान मंदिर, हनुमान चौराहे पर अध्यक्ष नन्दलाल केसरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई! संघ के प्रवक्ता मंजूर आलम ने बताया कि बैठक में 28जून रविवार को प्रातः9 बजे से त्रिवेणी धाम, समेल पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सफल सेवाओ के लिये शिक्षको और पत्रकारों का भव्य स्वागत सम्मान सम्मान प्रतीक देकर के किया जायेगा!सफलतम आयोजन को लेकर  सहकारी डारेक्टर जमनालाल महावर के निर्देशन में प्रभारी बनाये गये है जिसमे सम्मान व्यवस्था प्रभारी मोहनलाल मीना, गिरिराज गर्ग,शराफत खान, भंवरलाल कुशवाह,सूरज साल्वी, भंवरलाल नागर,ओमप्रकाश भील,जगदीश लववंशी,नरेंद्र सेन,हरिओम मेघवाल,फिरोज खान, प्रतीक चिन्ह प्रभारी ओमसिंह भाटी,मनोज चौहान स्वागत पंजीयन प्रभारी धनराज सुमन,ललित चित्तोड़ा नाश्ता व्यवस्था प्रभारी घनश्याम राठौर मोहम्मद शरीफ,मंच सजावट प्रभारी प्रमिला चंदेल,मंच  संचालन प्रभारी नन्दलाल केसरी को बनाया गया है!साथ ही अतिथियों को आमंत्रित करने बैंक में खाता खुलवाने जुलाई में 101पौधे लगवाने,लेटर पेढ बनवाने, रक्तदान सहित सामाजिक सरोकार के कार्य करने के प्रस्ताव लिये गये!इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी प्रवक्ता मंजूर आलम सहित ने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद