उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जलालपुर, अंबेडकर नगर, 24 जून । नगर के घसियारी टोला मोहल्ले में एक 30 वर्षीय विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों मे पंखे से लटकते हुए शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। जलालपुर थाना क्षेत्र के घसियारी टोला निवासिनी नूतन सिंह पत्नी मनोज सिंह रेडिएंट कॉलेज की शिक्षिका थी। मंगलवार की देर शाम को आपसी विवाद के चलते उन्होंने घर के अंदर कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दिया। घर वालो ने खोजबीन किया तो घर का एक दरवाजा बंद पाया गया। जब दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो नूतन पंखे से लटकती हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतका के एक 11 वर्ष की पुत्री तथा 8 वर्ष का पुत्र है। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर व्याप्त है।पुलिस लगी है लीपापोती में पुलिस ने बताया की अभी तक कोई तहरीर नही मिली है ।
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.