टिड्डीयों का झुंड पहुंचा उत्तर प्रदेश टिड्डीयों के झुंड को देखते ही किसानों की नींद उड़ गई

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

हमारे भारत देश के अन्न दाता किसान। हमारे देश के भाग्य विधाता किसान । हमारे देश में केद्र और राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते है अन्न दाता किसान । जब जब हमारे देश के अन्न दाता किसान की फसलें खराब और नुकसान हो जाती है चाहे वह ओलावृष्टि ,वर्षा से या सुखाग्रस्त हो और टिड्डीयों कीड़े के झुंड से फसलें पुरी से खराब हो जाती है इस वर्ष हमारे देश में कोरोना बैश्यिक महामारी से अन्न दाता किसान कि कमर टुट गई है फलों और सब्जियों के दाम इतने कम हों गये हैं कि हमारे देश के अन्न दाता किसानों को सब्जीयों में भी भारी नुक़सान हुआ है हमारे देश के अन्न दाता किसान बैंक से लोन कर्ज लेकर खेती करने मे पैसे खर्च कर दिये फसलें तों बर्बाद हो गई हमारे देश के अन्न दाता किसान जीते जी मर जा रहे हैं अन्न दाता किसान के दिन रात परिश्रम करने के बाद भी कुछ नहीं हो पाई फसलें पुरी तरह से नष्ट हो गई लेकिन न तो केन्द्र सरकार और न तो राज्य सरकार के कानों तक जू रेंगता कुछ राज्य सरकार करतीं हैं तों वह पेपर तक ही रह जाता है मेरा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से हाथ जोड़कर विन्रम निवेदन है कि हमारे देश के अन्न दाता किसान के कर्ज को माफ किया जाय हमारे देश के अन्न दाता किसान के बिजली के बिल माफ किया जाय और हमारे देश के अन्न दाता किसान के फसलों की बीमा कि जाय जिससे हमारे देश के अन्न दाता किसानों को राहत मिलेगी
हमारे देश के अन्न दाता किसान रोज प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं नहीं तों हमारे देश के अन्न दाता किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हों जायेंगे भारत सरकार को ध्यान में रखना चाहिए कि जब हमारे देश के अन्न दाता किसान रहेगें तभी सरकार भी बनेगी और तभी देश भी आगे बढ़ेगा ।
जय जवान जय किसान
जीये और जीने दो।
जय हिन्द जय भारत ।

जय प्रकाश मिश्रा ब्राह्मणपुर नवाबाद पोस्ट सरायहरखू विधानसभा बदलापुर जिला जौनपुर