कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों का किया भव्य स्वागत सम्मान

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से त्रिवेणी धाम समेल पर कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों और पत्रकारों का प्रतीक चिन्ह तिलक अक्षत व माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि सम्मान आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में संघ के सम्भाग संघठन मंत्री त्रिलोक शर्मा ने सम्बोधित किया!अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य व संरक्षक विक्रम सिंह हाड़ा ने की!

विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम नागर ने भाग लिया!आयोजन का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया!कोषाध्यक्ष मनोज चौहान मंत्री ओमसिंह भाटी,पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा द्वारा स्वागत यवम पंजीयन किया गया!इस अवसर पर पत्रकार हनीफ मंसूरी भास्कर कुलदीप सिंह सिरोहिया नवज्योति व अध्यक्ष पत्रकार संघ,प्रदीप शर्मा,जितेंद्र कुशवाह हरीश नामदेव,राजेश मिश्रा नोशिन अली,पवन शर्मा केशव शर्मा,क्रिष जायसवाल सहित का सम्मान किया गया!
साथ ही व्याख्याता राकेश शर्मा चेतनस्वरूप माहेश्वरी,नरेंद्र सन्त मनोज नामदेव,महेंद्र दोसाया, गिरिराज गर्ग,महिला परिनिधि प्रमिला चंदेल,उर्मिला गुप्ता प्रियंका गोयल,सविता नागर और रामकरण कुमावत मोहन लाल मीना, अमृतलाल भील फूलचंद गुर्जर देवीलाल मीना नरेंद्र सेन शम्भूनाथ योगी देवकरण नागर,घनश्याम जाटव राजेन्द्र योगी,मदनलाल वर्मा गोकुल मेघवाल,मेघराज मेघवाल हरिओम मेघवाल सहित चार दर्जन से अधिक शिक्षको का सम्मान किया गया!आयोजन का सफल संचालन अध्यक्ष नन्दलाल केसरी द्वारा किया गया !आभार कोषाध्यक्ष मनोज चौहान ने व्यक्त किया!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद राजस्थान