दुर्घटना में घायल पूर्व प्रधान पति व बसपा नेता का इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) हैदरगंज अयोध्या
सड़क दुर्घटना में घायल हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना ग्राम पंचायत निवासी ग्राम प्रधान के पति व पूर्व प्रधान बसपा नेता जैसराज 48 वर्षीय का निधन मेडिकल कॉलेज लखनऊ में रविवार की देर रात्रि इलाज के दौरान हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।
हादसे का शिकार हुए पूर्व प्रधान जैसराज अपनी बाइक से शुक्रवार की देर शाम तहसील मुख्यालय बीकापुर से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बीकापुर जाना बाजार मार्ग पर सुल्हेपुर चौराहे के निकट सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले गए थे। जहां रविवार को देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार को पैतृक बाग में उनका अंतिम संस्कार हुआ। वर्तमान में उनकी पत्नी पत्नी सरोज ग्राम पंचायत की प्रधान है। मृतक के एक नाबालिग पुत्र और दो पुत्रियां है। मौत की सूचना पर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा गणमान्य लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बनाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। बसपा मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास तिवारी ,रविंद्र भारती, शेर बहादुर शेर सहित तमाम लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई है।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया ।