उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा आज ब्रज यातायात एवम पर्यावरण जनजागरूकता समिति( रजि.)उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में लाइफकेयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा में रक्तदान शिविर लगाया गया । शिविर का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने का हमारी संस्था के द्वारा इस माह में दूसरा शिविर आयोजित किया जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी के समय रक्त की बहुत कमी चल रही है कि जरूरत के समय नहीं मिल पा रहा है इसी कमी को पूरी करने के लिए । शिविर का आयोजन समय-समय किया जा रहा है । महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा हर बार की तरह इस बार भी महिला भी किसी से पीछे नहीं है इस रक्तदान में भी महिलाओं ने भाग लिया है । लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा हमारी ब्लड बैंक हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए काम आ रही है । शिविर में उन्होंने सभी रक्त दाताओं को हेलमेट के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
शिविर में बालाजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी,मथुरा लैब टैकनॉलेजेस्टिक के द्वारा रक्तदान किया गया । जिसमें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष युवा अर्जुन पंडित(निकुंज),विनोद पांडेय( महासचिव), चन्द्रकांत पांडेय,(संगठन मंत्री ), अनूप चतुर्वेदी जी, अविनाश भुदेनिया , प्रवीण मिश्रा, चिराग शर्मा, उमेश जोशी ,धर्मेन्द्र जितेंद्र कौशिक अमित कुमार, जितेंद्र सिंह,श्रीकांत , राजकुमार बघेल श्रीमती सरोज गोला, आदि उपस्थित रहे । फोटो परिचय ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा आयोजित रक्तदाता शिविर में रक्तदान करते हुए लोग
रिपोर्ट विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.