उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) मोढ़़,, स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा चौरा पुर बैदान में जल निकासी हेतु खोदी गई नाली जानलेवा साबित हो रही है, ग्रामीणों का कहना है कि विगत 2 माह पूर्व में इस ग्राम सभा में हरजू पुर गांव से होकर चौरा पुर बैदान होते हुए वरुणा नदी तट तक जल निकासी हेतु नाली खुदाई का कार्य कराया जा रहा था जो मात्र 200 मीटर ही खोदी ही गई थी कि ग्रामीणों ने विवाद के कारण नाली का कार्य रोक दिया, जो आज बरसात के दिनों में यात्रियों के लिए आने जाने में जानलेवा साबित हो रही है ,ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नाली की खुदाई ग्राम प्रधान द्वारा कराई जा रही है परंतु खुदाई कराने से पहले ग्रामीणों से सहमति नहीं ली जा सकती थी, जिसके चलते नाली खुदाई का कार्य किसी के निजी जमीन में आ जाने के कारण रोक दिया गया, जो आज उसी स्थिति में काफी दिनों से खोद कर पड़ी हुई है, ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से आस-पास के गांव में बीच-बीच से आना जाना पड़ता था जो काफी गहरा नाली हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है, यदि कोई सड़क से डाकघर दूसरे गांव में जाना चाहता है तो स्लिप फिसल करके जाता है जिससे कपड़े खराब तो दूर छोटे भी लग जाती हैं ग्रामीणों ने तत्काल इस नाली को बनवाने की मांग की है तथा लोगों ने यह भी कहा है कि यदि नाली नहीं बन पाती तो इसे पाट देना ही उचित होगा , इसके लिए ग्रामीणों ने तत्काल जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है
ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार उपाध्याय
You must be logged in to post a comment.