कोइरौना: कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय ने कला तुलसी गांव में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय कला तुलसी गांव में पहुंच कर पूरी तरह से सिंघम की भूमिका निभा रहे हैंl उन्होंने कला तुलसी गांव में पहुंचकर ना सिर्फ लॉकडाउन के निर्देशों के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए आम जन को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में गांव में पहुंचकर लोगों से बात करते हुए कहा कि आप लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करें खास तौर पर बैंकों व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले मास्क को जरूर लगाएं इसके साथ सामाजिक दूरी पर भी विशेष ध्यान दें l बता दें लोगों को जागरूक करने के मामले में कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय ने कला तुलसी में पहुंच कर सिंघम की भूमिका निभाई l उन्होंने काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कटरा शाखा पहुंच कर ना सिर्फ लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन कराने का बेहतरीन पाठ पढ़ा कर मानवता की मिसाल पेश की l कोरोना वायरस को लेकर आए दिन जिले के कई नगरों और बाजारों की बैंक शाखाओं पर उमड़ रही भीड़ से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है l मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त हो चुके कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय अब बेवजह बाइकों से घूमने वालों का चालान और पूरी तरह से शक्ति बरती जाएगी। उनका यह बेहतरीन प्रयास अन्य थानों की पुलिस को भी करनी चाहिए।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही