डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

खुटहन(जौनपुर) केंद्र सरकार द्वारा बार-बार डीजल पेट्रोल के कीमतों में किए जा रहे बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष मिश्रा एवं परवेज अहमद के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन के महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल हो गयी है। बेतहाशा बढ़ती महगाई के कारण आम जनता परेशान हो गयी है। लगातार बढ रही डीजल पेट्रोल कीमतो से लोग मुसीबत में पड गये है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज अहमद वे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गये है, आये दिन हत्यायें,लूट,बलात्कार हो रहे है। सरकार अपराधियो पर अंकुश लगा पाने में विफल हो गयी है। परवेज अहमद ने कहा कि कानपुर में अपराधियो द्वारा मारे गये आठ शहीद सैनिको की घटना से योगी सरकार की पोल खुल गयी। प्रयागराज जिले के एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या से पूरा प्रदेश हिल गया है। इस मौके पर विश्राम राम,विनय मिश्र, देवेश उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी ,रोहित यादव, प्रवेश यादव, जितेंद्र यादव ,अक्षय यादव, सुनील पासवान ,राजन यादव, इंद्रेश यादव, राजन यादव, पवन शर्मा, सनेही उपाध्याय,डा. रमेश चंद्र बिंद आदि लोग मौजूद रहे।