युवाओ ने गायों को हरा चारा खिलाया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) कोटा:- शहर में शुक्रवार को प्रातः फोटोग्राफर समाज सेवक संघठन द्वारा आज गोविंद नगर स्थित झनेश्वर धाम हनुमान जी के मंदिर के बाहर समस्त संघठन के युवाओं द्वारा गो माताओं को हरा चारा खिलाया। ओर नगर में मास्क वितरण करके। युवाओ ने जागरूकता का संदेश दिया। कि इस कोरोना के समय मे जिस प्रकार लोग बाजारों में सोशल डिस्टेंस की पालना नही कर रहे है यह एक प्रकार से कोरोना रोग को बुलावा देना है। तो इसलिये सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे। व युवाओ ने लोगो को जनहित कार्यो में अपनी भागीदारी निभाने व मानव सेवा ओर पशु पक्षियों की सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान अशोक वर्मा ,पवन जंगम मनोज सुमन गोविंद मंडावत, भीम सिंह , सत्येन्द्र पारेता,राजेश मधु राजा, शिव सेना उप जिला प्रमुख आर के चौधरी,देवेन्द्र पारेता,राकेश खेरावत, पवन, रजत शर्मा, अजित बना, कमलेश सुमन आदि उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया*