कोइरौना: 11 दिन बाद भी नहीं बन पाया ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कोइरौना थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव में 11 दिन से खराब ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अभी तक नहीं बन पाया। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भीखीपुर ग्राम प्रधान जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि एसडीओ महोदय से मेरी बात हुई और उन्होंने कहा की देख रहा हूं कह कर नजरअंदाज कर दिया। और वहीदा नगर पावर हाउस के जेई को ग्राम प्रधान द्वारा फोन किया गया। और जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तब ग्राम प्रधान ने पावर हाउस पर जाने के बाद उनका भी पता नहीं चला। और ठेकेदार कृष्ण कुमार यादव ने ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहा है कहकर वे भी पीछा छुड़ा लिए। इस समय किसानों को धान की रोपाई के लिए मशीन चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता है। और कोरोना जैसी महामारी के बीच लोगों को रात भर मच्छरों के बीच जाग कर पहरा देना पड़ रहा है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। और क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर कल तक ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं हुई तो समस्त भीखीपुर ग्राम सभा के नागरिक प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगे।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही