भदोही: सेमराध नाथ घाट पर गंगा में नहा रहे, युवकों की डूबने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)  कोइरौना कोतवाली क्षेत्र के सेमराध नाथ गंगा घाट पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को घर से भोले बाबा का दर्शन करने पहुंचे पांच साथियों में से दो कि गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से हुई मौत। दर्शन पूजन करने के बाद पांचों ने गंगा स्नान करने का निर्णय लिया। और गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे। इस दौरान उनमें से एक युवक सचिन गहरे पानी में फिसल गया और गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा में तेज बहाव होने से असंतुलित होकर डूबने लगा। डूबते देख दूसरा साथी प्रियांशु ने बचाने का प्रयास किया और देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में डूब गए। यह देख अन्य साथियों एवं स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया और दोनों युवकों को बाहर निकालने के पश्चात अपने निजी वाहन से तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत बताया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और साथी के डूबने से भयभीत युवक घर भाग लिए। और परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृत युवकों के शव को लेकर घर चले गए। इस संबंध में कोइरौना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजन शव को लेकर घर चले गए थे मौके पर पुलिस को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही