उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविंद्र नायक द्वारा कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका द्वारा कराई जा रही साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कार्य तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्री रामानुजन अनुसंधान केंद्र में बने एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सभी मोहल्लों एवं गलियों में, सड़कों एवं बाजारों पर साफ सफाई कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए साथ ही सभी जगह एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाए। उन्होंने पानी की टंकियों में क्लोरीन डालने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने एल-1 हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। यहां पर आज 13 कोरोना पेशेंट ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ ठीक हुए मरीजों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें उनको घर के लिए रवाना किया साथ ही कहा कि घर जाकर भी सभी लोग 07 दिन होम क्वारेंटाइन में टाइम में रहे, घर से बाहर न निकले, परिवार एवं अपनी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसका सभी को ध्यान रखना है। नोडल अधिकारी ने कोरोना मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं, साफ सफाई एवं सेनिटाइजेशन कार्य की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.