अयोध्या से काशी मार्ग में मया व गोसाईगंज में बाईपास बनाने की सांसद ने उठायी मांग।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, डिप्टी सीएम से भी कर चुके है सांसद वार्ता
सांसद लल्लू सिंह के प्रयासां के उपरान्त स्वीकृत हुआ था मार्ग निर्माण
अयोध्या, 12 जुलाई । सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या से वाराणसी को जोड़ने वाले मार्ग में पड़ने वाली मया, गोसाईगंज, अम्बेडकर नगर व बसखारी बाजार में बाईपास बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।