मुख्यमंत्री ने टीम 11 की आज की बैठक में दिए प्रमुख निर्देश ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के द्वारा ना केवल कोविड -19 को साथ ही संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा रहा है,शनिवार एवं रविवार की साप्ताहिक बंदी इसी कार्यवाही का हिस्सा है,सर्विलांस टीम की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है,कोविड -19 से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए,मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन के लिए जागरूकता का कार्य पूरी गति से संचालित किया जाए,

कोविड तथा नॉन कोविड अस्पतालों सहित समस्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन का संचार व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए,

प्रत्येक स्तर के अस्पताल में फायर सेफ्टी के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश,

समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने – अपने जनपदों के अस्पतालों के कार्यों का निरीक्षण मॉनिटरिंग करें,

तटबंध आदि का मरम्मत कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए,

बाढ़ राहत शिविर समय से तैयार किए जाएं,

टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए,गौ आश्रय स्थलों के साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए गौवंश के लिए चारों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।