अंबेडकर नगर के टाण्डा विधायक संजूदेवी जी प्रतिनिधि श्याम बाबू जी ने आज रुद्रपुर भगाही गांव का भ्रमण किया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या ।अंबेडकर नगर के टाण्डा विधायक संजूदेवी जी प्रतिनिधि श्याम बाबू जी ने आज रुद्रपुर भगाही गांव का भ्रमण किया।  मण्डल महामंत्री श्री प्रदीप राजभर के साथ भ्रमण कर जानी गांव की स्थिति और कि लोगो से मुलाकात इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं से आनलाइन होने वाली मीटिंग की भी जानकारी देकर उन्हें आगामी 20 ता0 को मीटिंग ज्वाइन करने का निवेदन भी किया गया।

 

पवन कुमार ब्यूरो चीफ अयोध्या।