ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने लोकतंत्र व जनादेश की हत्या के षड़यंत्र को लेकर शेखावत के इस्तीफा की मांग की

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद ब्लाँक काँग्रेस कमेटी ने राजस्थान मे लोकतंत्र व जनादेश की हत्या का षडयंत्र । षडयंत्र का ओडियो जारी । केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यदि थोडी भी नैतिकता है इस्तीफा दे।छीपाबड़ौद ब्लाँक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में आज सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने देश मे लोकत्रांतिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को होर्स ट्रेडीग कर लोकतंत्र व जनादेश की हत्या का सिलसिला जारी है देश के राजनीक इतिहास मे काला अध्याय भाजपा द्वारा जोड़निरंतर लिखा जा रहा है जो स्वच्छ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा नही है इस गंदी राजनीति मे भाजपा का प्रदेश व राष्टीय स्तर का नेतृत्व शामिल है । गोवा,कर्नाटक, मध्यप्रदेश मे लोकत्रांतिक व जनादेश प्राप्त सरकार को होर्स ट्रेडीग कर खरीद फरोख्त से गिराया गया जनादेश व लोकत्रं की हत्याएं की गई है । ओर वही खेल व षडयंत्र राजस्थान मे लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार व जनादेश प्राप्त काँग्रेस की सरकार का होर्स ट्रेडीग कर गिराने का असफलल प्रयास किया गया जिसमे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व व नेताओं की शह पर केन्द्रीय मंत्री ने होर्स ट्रेडीग करने का प्रयास किया जिसके मार्फत किया जा रहा था उस संजय जैन का ओडियो रिकोर्डिंग जारी हुई है ओर उसे व मंत्री के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है ओर उस ओडियो मे स्पष्ट केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत का होर्स ट्रेडीग मे शामिल होना प्रथम दृष्टया साबित है । ओर यह एक लोकत्रं के लिए काला अध्याय व दुखद है । ब्लॉक काँग्रेस कमेटी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल जी टाटू, मांगीलाल गुर्जर, शोभा जी नागर, भंवर लाल मेहता, जाकिर बिलेंडी, गिर्राज कालखर,कुलदीप जैन, धनराज मीणा, शब्बीर मंसूरी, भवर सिंह पवार, भरत मीणा,रानू बना, अंकित त्यागी, मोहित गुप्ता परमानंद मीणा कोलडी, हरलाल मीणा, घनश्याम गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया और भाजपा के मंत्री व षड्यंत्र कारीयो को गिरफ्तार करने की जल्द से जल्द मांग की।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद