सीतामढ़ी: सोमवती अमावस्या पर सीतामढ़ी वाल्मीकि आश्रम गंगा घाट पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सीतामढ़ी: गंगा घाट पर सोमवती अमावस्या के अवसर पर हजारों की संख्या में महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर जाकर पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी। गंगा स्नान करने के पश्चात गंगाजल को भरकर महर्षि वाल्मीकि आश्रम में जाकर पूजा अर्चना करते नजर आए। वही दवासा नाथ स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों ने जा कर पूजा अर्चना की। और कुछ लोग सीतामढ़ी पौराणिक धर्मस्थल से जल लेकर सेमराध नाथ बाबा के आश्रम में जाकर दर्शन पूजन की।वही श्रावण मास के तीसरे सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या पर निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन महिलाओं ने पीपल के पेड़ की पूजा व परिक्रमा की।और व्रत रखकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन व पूजन करती दिखाई पड़ी। वहीं सीतामढ़ी चौकी इंचार्ज रामआशीष ने महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को देख कर लोगों से कहा कि आप लोग सामाजिक दूरी बना कर रहे। और मास्क का प्रयोग करें। ताकि करोना जैसे महामारी से बचा जा सके और आप लोग दूरी बनाकर दर्शन पूजन करें।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही