उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जफराबाद।
पुलिस चौकी जफराबाद पर लगभग तीन वर्षो से जमे रहने वाले दीवान बद्रीप्रसाद मौर्य के आये दिन दुर्व्यहार से व्यथित होकर शुक्रवार को नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल ने राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर से उक्त दीवान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए यहां से हटाने की मांग की है। चेयरमैन ने अपने पैड पर लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उक्त पुलिस चौकी के दीवान बद्री प्रसाद मौर्य के ऊपर आरोप लगाया है कि मेरे ज्वेलर्स शो-रूम पर कार्य करने वाले कर्मचारी अथवा मेरे परिजन जब भी बाइक अथवा चार पहिया वाहन से आवागमन करते हैं, तब-तब स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर दीवान बद्री प्रसाद अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग के नाम पर रोक कर अनावश्यक डांट फटकार लगाकर लोगों के बीच जलील करने का काम करता हैं। जब मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में वार्ता करने के लिए पुलिस चौकी पर पहुॅचे तो वहां पर भी इनके द्वारा मुझसे अर्थात अपने नगर के जनप्रतिनिधि के साथ अपने पुलिसिया रौब में दुर्व्यहार किया गया। प्रमोद बरनवाल ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त दीवान विगत तीन वर्षों से पुलिस चौकी पर तैनात है। आये दिन कस्बे के सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारो से अभद्र व्यवहार करते आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिलकर दीवान बद्री प्रसाद मौर्य के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
You must be logged in to post a comment.