जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 नवम्बर 2019 (सू0वि0)-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आशा भुगतान की समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत कराएं लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी/पीएचसी में जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है वह कम से कम 48 घंटे अस्पताल में अवश्य रुके। सीएचसी/पीएचसी पर होने वाली डिलीवरी का प्रतिशत कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि गभवती महिलाएं डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल में क्यो जा रही है और किसके रिफरेन्स पर जा रही है इसका पता लगाये। जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है उनके यहा आशा जाती है या नही इसकी रिपोर्ट दे। सभी एमओआईसी को निरंतर निगरानी रखने का निर्देश भी दिया। सीएचसी/पीएचसी में डाटा फीडिंग का कार्य समय से कराया जाय। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की ग्रामवार संख्या हेतु रजिस्टर तैयार कर ले और प्रत्येक दिन कम से कम पांच गर्भवती महिलाओं से बात करे। सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर खाना बनवाना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय, धीरज यादव एवं एमओवाईसी तथा बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर