उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर मीरीगंज में सहज जन सेवा केन्द्र पर ग्यारह बजे के आस पास तीन पिस्टल धारी बदमाशों ने उनके केन्द्र में अंदर घुस कर एक बदमाश ने उनको पिस्तौल सटा दिया और दुसरा ने दुकान में रखा अढ़ाई हजार रुपए तथा एक वीवो की मोबाइल जिसकी कीमत दस हजार बताया जा रहा है उन्होंने सटर बंद करके दो पहिया वाहन से जफराबाद के तरफ भाग गये कुछ देर बाद अन्दर से चिलाने की आवाज पर जाकर सटर खोला मलिक रजनीश कुमार यादव ने अपनी आपबीती सुनाई उसके बाद सौ नम्बर पर फोन किया गया आने के बाद जांच किया और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.