उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूर अली शाहगंज का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक रामसकल यादव अनुपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से मनमानी नही चलेंगी। सभी अध्यापकों को स्कूल में आना पडेंगा तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी पडेगी। स्कूल में सहायक अध्यापक अमित कुमार मौर्य, शिक्षामित्र कामता प्रसाद यादव, अनीता देवी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा पांच की छात्रा नेहा से 15 का एवं खुशबू से 19 का पहाड़ा सुना। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन नहा कर आये। माता-पिता एवं बड़ो का सम्मान करे। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि डेªस, जूते-मोजे, मिले है या नही। सभी बच्चो को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की नसीहत दी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति कम है उपस्थित बढ़ाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब है, जिस पर प्रधान संजय विश्वकर्मा को शौचालय ढीक कराने एवं विद्यालय के टूटे हुए गेट लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कोटेदार द्वारा वितरित किये जा रहे खाद्यान के बारे में जानकारी ली जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान समय से एवं निर्धारित मूल्य पर ही वितरित किया जा रहा है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——-
You must be logged in to post a comment.